मंडी — जिला में शनिवार दोपहर बाद से हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने दूसरे दिन रविवार को भी खूब तबाही मचाई। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में जहां ओलावृष्टि के चलते बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते जमीन तर हो गई है। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हर दो दिन बाद हो रही लगातार बारिश व ओलावृष्टि ने सेब, मटर और गेहूं की फसल तबाह कर दी है, वहीं निचले क्षेत्रों में टमाटर की खेती को खासा नुकसान पहुंचाया है। सेब की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है। सेब के पौधों पर फूल तो दूर कई जगह पत्ते तक नहीं बचे। इतनी अत्यधिक ओलावृष्टि हुई कि सेब, आडू, नाशपाती, खुमानी व प्लम सहित अन्य फलदार पौधों पर लगे फूल व पत्ते छिटककर जमीन पर गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि ऊपरी क्षेत्रों में इतनी ओलावृष्टि हुई कि 50 से 100 ग्राम तक के बर्फ के गोले गिरे, जिसने फसलें तबाह कर दीं। रविवार को जिला के ऊपरी क्षेत्र सराजघाटी, करसोग, चौहार, मौवीसेरी क्षेत्र में बारिश संग ओलावृष्टि हुई। उक्त क्षेत्रों के जंजैहली, छतरी, रायगढ़, चियूणी, चेत, डाहर, सुमाकोठी, गाड़ागुशैणी, घाट, पोखरी, शधारी, शिकावरी, केयोलीधार, मझार, बुराहणी, खनैरी, परवाड़ा, बाड़ा, रैनधार, ओड़ीधार, निहरी, पंडार, झुंगी, शिबाबदार, कटौला, नांडी, स्यांज, बसी, छपराहण, पंगलीदर, बनीऊट, तांदी, कमरूघाटी के देवीदहड़, जाच्छ, धंगयारा, तुना, खारसी, सुकीबाई, चच्योट, रोपा, संदोआ, बाढू रोहांडा, चौकी, डडोह, डमसेहड़, पाजी थाच, बगस्याड़ व कांढी आदि जगहों पर बारिश संग ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों-बागबानों व सब्जी उत्पादकों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। केयोलीधार से भीषम ठाकुर, इंद्र सिंह, दुर्गा सिंह, नरोत्तम, ठाकर दास, बुराहणी से पीरुराम, हीरा सिंह, शेर सिंह, युवराज, गगन, गिरधारी, वोल्टी से चरणदास, बगस्याड़ से रूप लाल, रोशन लाल, शिकावरी लोत राम, कृष्ण कुमार, जंजैहली से दीनानाथ, कमल, जगदीश, रोशन, छतरी से पवन ठाकुर, बलबीर सिंह, चियूणी से रमेश कुमार, पवन, रेत राम, पाजीथाच से हुकम चंद, नेत्र सिंह, झाबेराम, उधर कमरुघाटी से चेतराम, रामेश्वर, जयदेव, लाल सिंह व मोती राम आदि ने कहा कि शनिवार व रविवार को बारिश संग खूब ओलावृष्टि हुई। इससे सेब, नाशपाती व मटर सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उक्त ग्रामीणों का कहना है कि ओलावृष्टि ने फलधार पौधों पर लगे फूल तो जमीन पर उतार दिए साथ ही पत्तों के भी चिथड़े-चिथड़े कर दिए। क्षेत्र के बागबानों व किसानों ने कहा कि नकदी फसलों की तबाही के चलते उनकी सारी उम्मीदें मटियामेट हो गई हैं। उधर, जिला उद्यान विकास अधिकारी जीडी भाटिया ने कहा कि ओलावृष्टि से बागबानों व किसानों को नुकसान पहुंचा है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को सौंप दी जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%be/
Post a Comment