राजधानी में मां की जय-जयकार


शिमला —चेत्र नवरात्र पर राजधानी के मंदिरों में श्रद्घालुओं का तांता लगा हुआ है। चौथे नवरात्र पर रविवार को भी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तजन लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। चौथे नवरात्र पर लोगों ने मां के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। अवकाश के कारण मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ देखी गईं। राजधानी के समीप के तारादेवी, संजौली के ढिंगू मंदिर, लोअर बाजार, रामबाजार, गंज बाजार, विकासनगर, पंथाघाटी समेत माता के अन्य मंदिरों में भी भंडारे का आयोजन किया गया,जो कि सुबह से देर शाम तक चलता रहा। मंदिर आने-जाने वाले प्रत्येक श्रद्घालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राजधानी के मंदिरों में मां के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्घालु भजन गाकर माता को प्रसन्न करते नजर आए। मंदिरों में सुबह सात बजे से ही श्रद्घालु पूजा को पहुंचने शुरू हो गए थे। लागों ने पुलिस के कड़े पेहरे में मंदिरों में पूजा-अर्चना की। राजधानी के समीप के तारादेवी मंदिर के लिए शिमला से ही विशेष बसें चलाई गईं। इसी प्रकार नवरात्र पर लोगों ने जगह-जगह अपने गांव, घर व कस्बों में भी भंडारे आयोजित किए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%af-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews