बीपीएल चयन पर सवाल उठाए

बिझड़ी — बड़सर उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत मक्कड़ में आईआरडीपी चयन में धांधली होने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायतवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व एसडीएम बड़सर अक्षय सूद से की है। क्षेत्रवासियों शकुंतला देवी, रमेश चंद, राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, रंजना, निशा, विजय, बलदेव, प्यार चंद, बलदेव सिंह, रुकमणि देवी, पवना देवी आदि ने एसडीएम बड़सर को संयुक्त रूप से शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि पंचायत ने नियमों को ताक पर रखकर अपात्र लोगों का चयन किया है। एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने बताया कि मक्कड़ पंचायत की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जाएगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2-%e0%a4%9a%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%8f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews