बोंखरी मोड़ पर धरा तस्कर

चंबा — पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान पौने चार किलोग्राम चरस बरामद की है। पहले मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने चरस तस्कर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चंबा-पठानकोट मुख्य मार्ग पर पुलिस ने बोंखरी मोड़ के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहे राजकुमार वासी गांव लटरे ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने राजकुमार का पीछा कर उसे धर दबोचा और शक के आधार पर तलाशी लेने पर राजकुमार के कब्जे से दो किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर राजकुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। उधर, चंबा- तीसा मार्ग पर जसौर जीरो प्वाइंट पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस के निरीक्षण के दौरान सीट के ऊपरी हिस्से के रैक से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बस में सवार लोगों से बैग को लेकर पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग पर अपना हक नहीं जताया। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, पुलिस प्रमुख बीएम शर्मा ने बताया कि पठानकोट मार्ग पर चरस सहित गिरफ्तार तस्कर को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि तीसा मार्ग पर बस से बरामद चरस को लेकर गहनता से पड़ताल की जा रही है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews