पांच राज्य सम्मान के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक

पांच राज्य सम्मान के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक

प्रदेश के साहित्य एवं संस्कृति के उत्थान तथा प्रदेश के लेखकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के अन्तर्गत विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में पाँच राज्य सम्मान स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डाॅ. पंकज ललित ने दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश मूल के साहित्यकारों को सम्मान एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जा रही राज्य सम्मान योजना के अन्तर्गत हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पहाड़ी व हिमाचली संस्कृति पर लेखन के लिए पाँच राज्य सम्मानों के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। अतः हिमाचली मूल के साहित्यकार उक्त राज्य सम्मान हेतु वर्ष 2021 से 2023 तक प्रकाशित पुस्तकों की चार-चार प्रतियां दिनांक 31 जनवरी, 2025 तक जीवनवृत्त सहित निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला-9 को भेज सकते हैं। राज्य सम्मान सम्बन्धी विस्तृत विवरण तथा शर्तें विभागीय वेबसाइट https://lac.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं।
.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews