400 नर्सों की प्रोमोशन लटकी


शिमला — हिमाचल में नर्सों का प्रशासनिक प्रशिक्षण बंद हो गया है, जिसके कारण वार्ड सिस्टर की पदोन्नतियां लटक गई हैं। पिछले दो वर्षों से प्रशासनिक पदोन्नतियां न होने से 400 नर्से पदोन्नति के लिए तरस रही हैं। यह प्रशिक्षण आईजीएमसी और टांडा में वार्ड सिस्टर को दिया जाता है, लेकिन 2011 से यह प्रशिक्षण बंद कर दिया गया। हालांकि वार्ड सिस्टर ने इस बारे में कई बार सरकार से मांग की, लेकिन पिछली सरकार ने इसे शुरू नहीं किया। वार्ड सिस्टर की टे्रनिंग न होने से कई सिस्टरों को टे्रनिंग लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है, जिससे वहां पर तीन महीने होने वाली टे्रनिंग को दस माह तक करना पड़ रहा है। प्रदेश में लगभग 400 नर्सों को प्रशासनिक प्रशिक्षण नहीं दिया गया है, जिससे उनकी पदोन्नतियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस विषय को लेकर न तो अभी तक सरकार गंभीर हुई है, न ही नर्सों की मांगों की ओर ध्यान दिया जा रहा है। कई नर्सों को पदोन्नतियों के लिए दिल्ली से प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है। प्रदेश में 2011 से पहले यह टे्रनिंग टांडा और आईजीएमसी मेडिकल कालेज में दी जाती थी, लेकिन मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग अन्य पोस्ट बैसिक कोर्स शुरू होने से यह कोर्स मेडिकल कालेजों में बंद कर दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/400-%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews