डिपुओं में नहीं मिल रहा पूरा राशन


शिमला —शिमला में लोगों को किश्तों में राशन भरना पड़ रहा है। अप्रैल महीने के भी सात दिन गुजर गए और डिपुओं में राशन पूरा नहीं पहुंचा, दाल-तेल की अभी तक व्यवस्था नहीं हो पाई है। लोगों के इनके लिए बार-बार डिपुओं के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकार और विभाग है कि इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहा। ऐसे में पीडीएस व्यवस्था लोगों के बीच मजाक बन कर रह गई है। मार्च का महीना भी राशन के बिना गुजरा और अब अप्रैल में भी इसकी पूरी व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सकी। सरकार ने राशन में जो फेरबदल किया, वह लोगों को अब भारी पड़ता दिख रहा है, क्योंकि डिपुओं में राशन न होने की वजह से लोगों को बाजार में मंहगी दरों पर इसे खरीदना पड़ रहा हैं, जिससे लोगों का बजट पूरी तरह से गढ़बढ़ा गया है। मार्च के महीने में तो लोगों ने जैसे-तैसे गुजारा कर दिया, यह सोच कर की अप्रैल में सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अप्रैल का भी पहला सप्ताह सप्ताह हो चुका है, दाल-तेल लोगों को नहीं मिल रहा। राशन का डबल कोटा तो दूर अप्रैल का कोटा भी समय पर पूरा न मिल पाने के कारण लोग दुविधा में पड़ गए हैं कि यह मिलेगा भी या नहीं। पहले ही सरकार ने नई दालों और सरसों के तेल को दिए जाने के फैसलों ने लोगों की उत्सुक्ता को बढ़ा दिया है, लेकिन समय पर इनकी सप्लाई न किए जाने के कारण लोगों में काफी रोष भी पनपने लग पड़ा है, क्योंकि राशन को लेने के लिए उन्हें बार-बार डिपुओं के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे उनका समय तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही बार-बार डिपुओं के चक्करों से वह परेशान भी हो रहे हैं। उधर, अनाज के डबल कोटे के आबंटन को लेकर भी संशय बरकरार है, क्योंकि डिपो धारकों को विभाग की तरफ से अभी तक पिछला कोटा जारी किए जाने के कोई आर्डर नहीं मिले हैं, इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि अप्रैल में मार्च का राशन लोगों को मिलेगा या नहीं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews