हिमालयन स्कूल के कैप्टन चुने आशीष


रोहड़ू —हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू में शनिवार को स्कूल कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव में कक्षा चौथी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं भाग लिया। चुनाव में कैप्टन पद के लिए पल्लवी चौहान, मुस्कान ठाकुर और आशीष रावत को तथा वाइस कैप्टन के लिए नवमीं कक्षा से स्वीकृति चौहान, तान्या रुक्टा, शौर्य चौहान को बतौर प्रत्याशी उतारा गया था। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में लोकतांत्रिक प्रणाली को समझने के लिए यह मतदान हर वर्ष किए जाते है। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राएं हर वर्ष इसमें उत्साह के साथ भाग लेते हैं। इस साल आयोजित हुए कैप्टन के चुनाव में आशीष रावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुस्कान भागटा से 54 मतों से विजयी हुए। वाइस कैप्टन शौर्य चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वीकृति चौहान से 48 मतों विजयी हुए। इस चुनावी प्रक्रिया में प्रिजाइडिंग आफिसर का कार्य पवन सुर्यान की निगरानी में निष्पक्ष रूप से संपन्न किया गया। स्कूल के अध्यापकों दिनेश चौहान, नागेंद्र लुटा, जगदेव चौहान, राजेश राजटा, कपिल चौहान, किताब सिंह जस्टा, मंजू गुप्ता, मीरा रमोल्टा, चंद्रकला, रितेष बंदटा, शशि वर्मा, मधु ठाकुर, सोनू चाहौन, अरुणा चौहान, पूनम राजटा ने भी अपने मत का प्रयोग कर विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस चुनावी प्रक्रिया को विद्यार्थियों के अविभावकों ने भी सराहा और कहा कि इससे बच्चों को अपने मत अधिकार के प्रति मूल्यमान जानकारी मिलेग, इसके साथ ही स्कूल में सदनों का विभाजन किया गया, जिसमें ब्लू सदन की कमान पल्लवी चौहान और पल्लवी भागटा को दी गई। ग्रीन सदन में रितिक दत्ता का और तान्या रुक्टा को, सैफर्न सदन में मुस्कान भागटा और पारस ठाकुर को, व्हाइट सदन में नीतिका दिल्टा और अजय कायथ को कमान सौंपी गई। सब जूनियर विद्यार्थियों में राइम्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम कक्षा से जानवी चौहान प्रथम तथा साक्षी माल्टू दूसरा और साक्षी जिल्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews