शिमला — पूर्व सरकार में बैठे राजनेताओं के लिए सत्ता सुविधा का साधन बनती रही और विकास कार्य ठप पड़ गए। अब मौजूदा सरकार घोषणापत्र में किए वादों को तो निभा ही रही है, साथ ही इससे हटकर भी विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला ग्रामीण कांग्रेस के जनरल हाउस में कहा कि लोकसभा चुनावों को फतह करने के लिए सरकार व संगठन मिलकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने भ्रष्टाचार की तमाम हदें लांघ दीं। अब बेनामी भू-सौदों व अन्य मामलों में जो जांच चल रही है, उनकी रिपोर्ट्स आने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मिशन 2014 को सफल बनाएगी। उन्होंने सभी नेताओं को चेताया कि अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगा, चाहे वह कितनी ही बड़ी पहुंच का नेता या वर्कर क्यों न हो। इससे पूर्व शिमला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष केहर सिंह खाची ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विद्या स्टोक्स और सुखविंदर सिंह सुक्खू का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल, जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह, चौपाल के पूर्व विधायक व मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन डा. सुभाष चंद मंगलेट, अग्रिम संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी व नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4/
Post a Comment