शिमला — पूर्व सरकार द्वारा हटाए गए पीटीए शिक्षकों की बहाली के लिए विभाग ने उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया है। ग्रांट-इन-एड पालिसी 2006 के तहत नियुक्त हटाए गए पीटीए को 15 मई तक विभाग के पास आवेदन करना होगा। विभाग ने ऐसे सभी पीटीए शिक्षकों को सूचित किया है कि जिस स्कूल में वे कार्यरत थे, उस स्कूल के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक द्वारा सत्यापित प्रति को निदेशालय में जमा करवाएं। यह आवेदन पीटीए को उच्च शिक्षा निदेशालय की ओएसडी (सी) सरोज चौहान जसवाल के पास जमा करवाने होंगे। पीटीए को आवेदन के लिए तय प्रपत्र का परफार्मा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पंजीकृत डाक या फिर व्यक्तिगत तौर पर निदेशालय में जमा करवा सकते हैं। उल्लेखीनय है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व सरकार द्वारा हटाए गए पीटीए को बहाल करने को मंजूरी दी थी। इसके बाद शिक्षा विभाग बीते दो माह से हटाए गए पीटीए का ब्यौरा जुटा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विभाग ने फिर से हटाए गए पीटीए से आवेदन मांगे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f-15-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%b5/
Post a Comment