दुराह-लोट में नलों से नहीं आ रहा पानी


रामपुर बुशहर — हिमाचल किसान सभा निरमंड की दुराह व लोट पंचायत इकाई की बैठक दुराह में संपन्न हुई। बैठक के दौरान इकाई से संबंधित अनेक मुद्दों व क्षेत्र की समस्यओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता किसान सभा की निरमंड इकाई के अध्यक्ष देवकी नंद ने की। उनके साथ इकाई सचिव पूर्ण ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित आम लोगों ने अपनी समस्याओं को किसान सभा के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि दुराह व लोट पंचायतों के तहत आने वाले अधिकतर गांवों के लोगों को पेयजल की समस्या से आए दिन दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार तो स्थिति इतनी विकराल हो जाती है कि लोगों को मुश्किल से ही पीने योग्य नसीब हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस बारे कई बार विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। किसान सभा निरमंडल इकाई के अध्यक्ष देवकी नंद व सचिव पूर्ण ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय मे सरकार द्वारा देश व प्रदेशों में जो भी नीतियां लागू की जा रही हैं वे आम लोगों के हितों में नहीं है। किसान सभा ने कहा कि आने वाले समय में यदि जल्द ही आम लोगों की सभी समस्याओं का समाधान न किया गया तो वे क्षेत्र के आम ग्रामीणों को लामबंद कर सरकार के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेंगे। इसके अलावा कार्यकारिणी में कृपाल को सह सचिव तथा मोहर सिंह, मेहर चंद, वीर सिंह व लोभू को कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया गया। इस बैठक के दौरान गुड्डू, दिवान, आम प्रकाश, जयचंद, धनवीर व किसान सभा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews