रिज पर नशीली पुडि़यों का जखीरा


शिमला —प्रदेश में तंबाकू पद्धार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से इस का कारोबार हो रहा है। हिमाचल दिवस के मौके पर सरकारी इंतजामों की पोल खुली है। सोमवार को रिज पर हिमाचल दिवस मनाने आए दर्जनों लोगों की जेब से नशे की पुडि़या निकली। इस में गुटखा, तंबाकू के पैकेट के अलावा बीड़ी व सिगरेट के पैकेट शामिल थे। नशे की सामग्री के ढेर को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। रिज पर हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान लोगों के प्रवेश के लिए दोनों तरफ प्रवेश द्वार लगाए गए थे। जिला भर से लोग कार्यक्रम देखने के लिए शिमला पहुंचे थे। पुलिस ने इस दौरान जब लोगों के जेबों की तलाशी ली, तो उन की जेब से नशे की पुडि़या निकली। देखते ही देखते दोनों गेट के पास इस का ढेर लग गया। प्रदेश में दो अक्तूबर से तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना भी प्रतिबंधित है। बावजूद इसके नियमों की अवहेलना जमकर हो रही है। लोगों को अभी भी आसानी से नशे की सामग्री दुकानों में ही मिल रही है। तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews