संगड़ाह में ‘गुरुजी तुम कब आओगे’


संगड़ाह — अंग्रेजी, अर्थशास्र, केमिस्ट्री व इतिहास के प्रवक्ता तथा प्रधानाचार्य सहित दस पद खाली होने से 450 के करीब अभिभावक चिंतित हो गए हैं। हाल ही में स्कूल से तीन प्रवक्ताओं सहित चार कर्मियों के तबादले होने तथा खाली पद न भरे जाने से कई छात्र पलायन कर चुके हैं। अपने बच्चों को समीप शहरों में भेजने में सक्षम लोग हालांकि बच्चों को यहां से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं, मगर आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को तबादलों की झड़ी से घुटन होना शुरू हो चुकी है। स्कूल प्रबंधन समिति पदाधिकारी विभाग व प्रदेश सरकार से खाली पद भरने की मांग कर चुके हैं। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय रणाना में जहां 14 पद खाली हैं, वहीं क्षेत्र के लाना पालर, लुधियाना, बड़ग, बोगधार, भुजोड व डुंगी आदि स्कूल भी आधे-अधूरे स्टाफ के सहारे चल रहे हैं। रजाना स्कूल में प्रवक्ता हिंदी, गणित, संस्कृत, वाणिज्य, दो टीजीटी, भाषा अध्यापक, शास्री व प्रधानाचार्य सहित 14 पद खाली हैं। उच्च पाठशाला भुजोड में दो टीजीटी सहित कुल पांच पद खाली होने से पढ़ाई बाधित हो रही है। क्षेत्र के दो दर्जन के करीब सरकारी विद्यालयों में खाली पदों के चलते अभिभावक चिंतित हैं। संबंधित स्कूल प्रबंधन समिति पदाधिकारियों द्वारा खाली पद भरे जाने की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा सीपीएस एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार से की जा चुकी है। शिक्षा उपनिदेशक के अनुसार खाली पदों की सूची निदेशालय को भेजी गई है। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक एसबी शेरखरी के अनुसार उक्त विद्यालयों में खाली पद भरे जाने के प्रयास व प्रक्रिया जारी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%ae-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews