36 डिग्री पहुंचा पारा


नालागढ़ — नालागढ़ के लोगों को आने वाले दिनों में और अधिक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले करीब चार-पांच दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी के और बढ़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। हालांकि अप्रैल माह में प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी हुई, लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश न होने के कारण मौसम की तपिश दिन-प्रतिदिन बढ़ती रही। गुरुवार को नालागढ़ क्षेत्र का अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री के आसपास रहा, जिससे लोग गर्मी से जूझते नजर आए। अप्रैल माह में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और गर्मी का रंग परवान चढ़ते ही क्षेत्र के लोगों की दिक्कतों को बढ़ाना शुरू कर दिया। दिन के समय तो यह आलम होता है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में गुरेज करने लगे हैं और अपने घरों में पंखें, कूलरों व एससी आदि का सहारा लेकर ही घरों में दिन बिताने को तरजीह दे रहे हैं। वहीं दिन में शहर के बाजार सूने होने लगे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अभी तक मौसम काफी ठीक था और इस वर्ष के शुरू में जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी खूब बारिश हुई, लेकिन अप्रैल माह में पहाड़ी क्षेत्रों में तो बारिश व बर्फबारी हुई, लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी, जिससे लोग गर्मी झेलने को मजबूर हो गए हैं। उधर, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार-पांच दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है, जिसके चलते गर्मी और बढ़ेगी। नौणी विवि के पर्यावरण विभाग के एचओडी डा. एसके भारद्वाज ने कहा कि 23 अप्रैल तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/36-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment