12 टिप्पर, एक जेसीबी जब्त


नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की चल रही मुहिम के तहत गुरुवार सुबह बद्दी बैरियर पर एसडीएम की अगवाई में 12 टिप्पर व एक जेसीबी मशीन को रंगे हाथों धरा गया। अवैध तौर पर खनन सामग्री ले जा रहे इन वाहनों को प्रशासन ने जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपमंडल प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने बद्दी में पुलिस थाना के बाहर से खनन सामग्री ला कर क्रास कर रहे वाहनों को भी धरा। एसडीएम की अगवाई में अंजाम दी गई इस कार्रवाई से खनन माफिया में खलबली मची हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एसडीएम नालागढ़ यूनुस की अगवाई में वन विभाग, पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों ने बद्दी बैरियर पर औचक निरीक्षण के दौरान आठ टिप्परों को अवैध तौर पर खनन सामग्री बाहरी राज्यों में ले जाते हुए धरा। एसडीएम को इन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह खनन सामग्री थाना पंचायत सें लेकर हरियाणा जा रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने थाना पंचायत में दबिश दी और वहां उद्योग विभाग की भूमि पर अवैध खनन में लगी जेसीबी मशीन व तीन टिप्परों को रंगे हाथों धर दबोचा। एसडीएम ने इसके बाद बद्दी में पुलिस थाना के बाहर से भी एक टिप्पर को अवैध तौर पर खनन सामग्री ले जाते हुए धर दबोचा। एसडीएम नालागढ़ यूनुस ने बताया कि अवैध खनन में लगे 12 टिप्पर व एक जेसीबी को रंगे हाथों धरा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/12-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews