मलबा फेंकने वालों की खैर नहीं


नालागढ़ — नालागढ़ शहर की सड़कों पर मलबा फेंकने और भवन सामग्री समय पर न उठाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है, क्योंकि नगर परिषद नालागढ़ ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करते हुए बाइलॉज के तहत कड़े नियम बनाने जा रही है। परिषद ने लोगों से तीस दिनों के भीतर आपत्तियां व सुझाव मांगे हैं और बैठक के बाद इस बाइलॉज को लागू कर दिया जाएगा और सड़कों पर मलबा फेंकने वालों व भवन निर्माण सामग्री को समय पर न उठाने की सूरत में उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उस पर जुर्माना राशि ठोंकी जाएगी। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ ने विशेष बैठक में इस बारे में प्रस्ताव पारित किया है। 12 फरवरी को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या 219 के तहत यह निर्णय लिया गया है कि शहर की सड़कों पर मलबा फेंकने, भवन निर्माण सामग्री गिराने वालों व समय पर उसे न उठाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौर रहे कि शहर की सड़कों पर मलबा फेंकने और भवन निर्माण सामग्री के समय पर न उठाने की सूरत में शहर की सड़कों पर अतिक्रमण तो बढ़ता ही है, वहीं यातायात भी प्रभावित होता है। इसके दृष्टिगत अब परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निर्णय लेते हुए परिषद की विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित किया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि शहर की सड़कों पर मलबा फेंकने और निश्चित अवधि पर भवन निर्माण सामग्री को न उठाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि परिषद ने पहले से ही भवन निर्माण सामग्री व मलबा फेंकने के लिए समयावधि को बढ़ाया था, लेकिन परिषद अब कड़ी कार्रवाई करेगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर ने कहा कि परिषद बिगडेलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%88%e0%a4%b0-%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews