सोलन — स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की नब्ज टटोली है। शनिवार को मंत्री ने अस्पताल को औचक निरीक्षण कर अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया है।साथ ही अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्री ने अस्पताल के नए भवन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा अस्पताल में अस्पताल के सभी वाडर्ोें मेें एग्जॉस्ट फैन लगवाने को हरी झंडी प्रदान की है। निरीक्षण पर आए स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों और उनके अभिभावकों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा अस्पताल में महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग वाडर्ोें की व्यवस्था भी की जाए। साथ ही अस्पताल में चैबीस घंटे लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान की जाए तथा पर्ची बनाने के लिए दो काउंटरों की जगह चार काउंटरों की व्यवस्था तुरंत की जाए, साथ ही पर्ची को ऑनलाइन किया जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/24-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%ac-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b5/
Post a Comment