ददाहू — सैणधार क्षेत्र के पनार उच्च विद्यालय का दर्जा वरिष्ठ माध्यमिक कर दिया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को सीपीएस व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने किया। पनार उच्च विद्यालय के स्तरोन्नत होने से क्षेत्र की लगभग पांच पंचायतों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ददाहू व बेचड़ का बाग जाना पड़ता है। यहां पर जमा एक की कक्षाएं बिठा दी गई हैं। इस दौरान सीपीएस विनय कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सैणधार क्षेत्र के सात स्कूलों को अपग्रेड कर यहां के हजारों लोगों को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में पनार सहित सात स्कूलों को अपग्रेड किया गया था, मगर भाजपा सरकार ने 2007 में इन स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया था। अब पुनः कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिला सिरमौर के सैणधार क्षेत्र के सात स्कूलों को अपग्रेड करके यहां की जनता को राहत दी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन और स्कूल जिनमें पनयाली, नेहरस्वार व कोटला मोलर शामिल हैं का दर्जा शीघ्र ही उच्च विद्यालय किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय की ओर से आई मांग स्कूल की बाउंडरी वॉल, खेल मैदान, स्टाफ की कमी को पूरा करना व कमरों को भी शीघ्र बजट देकर पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से बच्चों को पांच हजार रुपए की राशि भेंट की। इस दौरान उपनिदेशक उच्च शिक्षा दीक्षा मल्होत्रा, प्रधानाचार्य पनार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मीनाक्षी, प्रधानाचार्य ददाहू स्कूल मिथलेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रेणुका कांग्रेस तपेंद्र चौहान इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बहरहाल स्कूल का दर्जा बढ़ने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc/
Post a Comment