18 हजार महिलाओं ने अपनाया परिवार नियोजन

नाहन — लगता है कि राज्य में खुशहाल परिवार की चिंता केवल मातृ शक्ति को है अन्यथा कोई वजह नहीं कि खुशहाली का आधार छोटा परिवार के सपने सार्थक करने का जिम्मा वह अकेले ही उठाती। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम में केवल 12 प्रतिशत पुरुष ही सहयोग दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं ने सराहनीय कार्य किया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में वर्ष 2012-13 में 20450 परिवार नियोजन के आपरेशन हुए हैं, जिसमें 18254 महिलाओं ने परिवार नियोजन अपनाया है, जबकि प्रदेश में मात्र 2196 पुरुष ही आगे आए हैं। सबसे अधिक पुरुष नसबंदी के मामले चंबा जिला में सामने आए हैं, जबकि सबसे कम केवल 15 पुरुष का आंकड़ा ऊना जिला का है। चंबा जिला में गत वर्ष सबसे अधिक 869 पुरुषों ने नलबंदी के आपरेशन करवाए हैं। दूसरे नंबर पर कुल्लू जिला में 582 पुरुष नलबंदी के लिए आगे आए हैं। कांगड़ा जिला में वर्ष 2012-13 में 64, हमीरपुर में 54, शिमला में 20 तथा ऊना जिला में मात्र 15 पुरुष ही नलबंदी के लिए सामने आए हैं। यदि महिलाओं की नसबंदी की बात करें तो कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 3718, मंडी में 3523, कुल्लू में 758 तथा चंबा में सबसे कम 483 महिलाओं ने नसबंदी के आपरेशन करवाए हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/18-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews