चंबा जिला में 14 ठेके बंद

चंबा — हाई कोर्ट के आदेशों पर राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर शराब के ठेके बंद करने के आदेशों के बाद चंबा जिला के 14 ठेकों पर ताले लटक गए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग ने अदालती आदेशों पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के किनारे स्थित ठेका संचालकों को आगामी आदेशों तक शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने को कह दिया है। विभागीय आदेशों के बाद इन ठेकों को संचालकों ने बंद कर दिया है। अदालती आदेशों की कार्रवाई पर सबसे अधिक शराब के ठेके तीसा मार्ग पर बंद हुए हैं। तीसा मार्ग पर 11 और अन्य हिस्से में तीन ठेके बंद हुए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के किनारे स्थापित शराब के ठेकों को बंद कर दिया जाएगा। अदालती आदेशों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के किनारे स्थापित ठेकों को चिन्हित करने का काम आरंभ कर दिया था। इस कार्रवाई के दौरान 14 ठेकों को चिन्हित कर संचालकों को बंद करने को कह दिया गया था। विभाग ने इन ठेकों को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए रिन्यू भी नहीं किया था। आगामी आदेशों के बाद ही इन ठेकों को दोबारा से रिन्यू किया जाएगा। विभाग द्वारा इन ठेकों को रिन्यू न करने से पहली अप्रैल से 14 ठेके बंद हो गए हैं, जिनमें तीसा मार्ग पर पड़ने वाले कंदला, चिल्ली, नकरोड, तीसा आदि के अलावा चंबा बस अड्डे के समीप स्थित शराब का ठेका बंद हुआ है। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार का कहना है कि अदालती आदेशों के बाद चंबा जिला में राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के किनारे स्थित 14 शराब के ठेके बंद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी आदेशों के बाद ही इन ठेकों के खुलने के बारे में पता चल पाएगा। फिलहाल अदालती आदेशों को सर्वोपरि मानते हुए 14 ठेके बंद कर दिए गए हैं। इन ठेकों को आगामी वर्ष के लिए रिन्यू भी नहीं किया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-14-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews