पौने चार करोड़ रुपए का बजट पास

चंबा — क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में वर्ष 2013-14 के दौरान लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु रोगी कल्याण समिति के माध्यम से तीन करोड़ 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अस्पताल में पुराने बैड बदलने के साथ-साथ नेत्र चिकित्सा के लिए लाखों रुपए के उपकरण खरीदने का प्रावधान समिति के बजट में किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में कुछ श्रेणियों के यूजर चार्जिज में न्यूनतम वृद्धि का फैसला भी लिया गया। बजट में बीपीएल, एपीएल व स्मार्ट कार्ड धारकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए अतिरिक्त धन की व्यवस्था भी की गई है। मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष हेतु पारित बजट में यह फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त संदीप कदम ने की। उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि आगामी वर्ष के दौरान अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से पुराने बैड बदले जाएंगे। प्रथम चरण में 50 बैड बदलने को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान नेत्र चिकित्सा संबंधी उपकरण की खरीद पर 16 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के पिछले हिस्से में नर्सिंग होस्टल और टाइप तीन व चार के क्वार्टर निर्मित करने हेतु जल्द उपयुक्त स्थल तलाशने को भी कह दिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न भवनों की मरम्मत व रखरखाव हेतु भी सहमति से राशि अनुमोदित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश वर्मा व चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा ने विभिन्न मदों पर जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा निर्धारित यूजर चार्जिज काफी न्यूनतम है। बावजूद इसके लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, जिस पर समिति सदस्यों की सहमति पर कुछ श्रेणियों के यूजर चार्जिज में वृद्धि का फैसला लिया गया। बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8c%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f/

Post a Comment