रिपोह मिसरा में भिड़े दो भाई, लहूलुहान

अंब — अंब उपमंडल के गांव रिपोह मिसरा में बुधवार देर सायं दो भाइयों के बीच मारपीट के चलते एक भाई के दांत व कान में चोटें आई हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल प्रक्रिया शुरू कर दी है। मारपीट का कारण भानजी की शादी पर होने वाले खर्च आबंटन को लेकर उपजा, जिस वक्त दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई उस वक्त शादी का निमंत्रण लेकर आए बहन व बहनोई भी वहीं पर मौजूद थे। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार देर सायं रिपोह मिसरा में बहन अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण लेकर अपने मायके में आई हुई थी। एक भाई के पास बैठकर जब मामा की तरफ से होने वाले खर्च को लेकर दोनों भाइयों के बीच खर्च बंटवारे को लेकर बात चल रही थी तो एक भाई ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च न कर अपनी जेब के हिसाब से ही खर्च करने की बात कहीं तो दूसरा भाई इस बात को लेकर नाराज हो गया। देखते ही देखते दोनों भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में तबदील हो गई। एक भाई ने दूसरे भाई के कानों को नोचकर कर घायल कर दिया। अतिरिक्त थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर मेडिकल प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ad/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews