अंब — सुप्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला मैड़ी में मेले के दूसरे दिन 70 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक स्थल पर शीश नवाकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया है। मेले में पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कोई भी अप्रिय घटना न होने का समाचार है। मेले के दूसरे दिन गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने चरण गंगा में पवित्र स्थल पर स्नान करने के बाद विभिन्न धार्मिक स्थलों में शीश निभाया। सड़कों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुबारिपुर से लेकर कलरूहीं-अंब, कुठेडा खैरला व नैहरियां में यातायात व्यवस्था को बाधित न होने देने के लिए पुलिस ने सड़क के क्षेत्र मंे खड़े वाहन चालकांे को यातायात नियमों का पालन करने की डांट फटकार लगाई। मेले में कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मेले में कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल सुविधा व पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चली हुई है। विकास खंड अधिकारी अंब सुदर्शन सिंह ने बताया कि मेले में समिति सदस्य मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को कोई समस्या पेश न आए, इसके लिए प्रशासन ने माकूल प्रबंध किए हैं। एडीसी दर्शन कालिया ने कहा कि पुसिल व प्रशासन ने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए पूरे प्रबंध किए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0-70-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0/
Post a Comment