जल्द तैयार हों अधूरे भवन

ऊना — उपायुक्त अभिषेक जैन ने गुरुवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला ऊना में निर्माणाधीन विभिन्न भवनों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों से तालमेल बनाकर अधूरे निर्माण कायर्ोें में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। बैठक में सीएमओ डा. जीआर कौशल भी उपस्थित थे। उपायुक्त अभिषेक जैन ने अधिकारियों से निर्माणाधीन भवनों में रैंप बनाने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूरा होने के कगार पर हैं और थोडे़-बहुत बजट की कमी के कारण कार्य रुका है, उसे अविलंब पूरा करवाने को प्राथमिकता दी जाए और अगर कहीं निर्माण कार्य किसी कारण रुका है या अभी शुरू नहीं हो पाया है, तो इस मामले को निदेशालय स्तर पर उठाया जाए। अभिषेक जैन ने बताया कि राज्य योजना में जिला स्वास्थ्य विभाग को भवनों के निर्माण व रखरखाव के लिए वर्ष 2011-12 में दो करोड़ 19 लाख 29 हजार का बजट प्रावधान हुआ था, जिसमें से एक करोड़ 66 लाख रुपए खर्च करके नंगल सलांगढ़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र, जसाना उपकेंद्र, पीएचसी भवन सोहारी टकोली, उपकेंद्र बदसाला व पीएचसी थानाकलां के भवनों का निर्माण व मरम्मत कार्य पूरा किया जा चुका है और सब-सेंटर बडूही के भवन का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा होने को है। इसके अलावा उपकेंद्र बल्ह और सीएचसी बंगाणा के स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में शवगृह निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की राशि जारी की गई है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंब के भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक के निवास भवन का कार्य जारी है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews