अच्छे काम पर इनाम, निठल्लों पर गाज

शिमला— घाटे की मार झेल रहे प्रदेश पथ परिवहन निगम को पटरी पर लाने के लिए प्रबंधन ने कसरत शुरू कर दी है। निगम प्रबंधन ने हर अधिकारी का टारगेट तय कर दिया है। निगम प्रबंधन बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेगा, वहीं निठल्ले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। निगम मुख्यालय में शनिवार को प्रबंध निदेशक ओंकार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। निगम को घाटे से उबारने व नई योजनाओं को लागू करने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मंडलीय प्रबंधकों, क्षेत्रीय प्रबंधकों व तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ऐसे चालक, जिन्होंने पिछले 10-15 वर्ष से कोई एक्सीडेंट नहीं किया है, उन्हें निगम सम्मानित करेगा। निगम प्रबंधन प्रतिदिन सबसे ज्यादा तेल की औसत देने वाले चालक, सबसे ज्यादा आय देने वाले परिचालक और सबसे अच्छा काम करने वाले कर्मशाला कर्मचारी का नाम प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय के सूचनापट्ट पर रोजाना लिखेगा, ताकि उनके कार्य से प्रोत्साहित होकर अन्य कर्मचारियों में भी काम की भावना उत्पन्न हो। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सबसे कम तेल की औसत देने वाले चालक, सबसे कम आय देने वाले परिचालक और सबसे कम काम करने वाले कर्मशाला कर्मचारी का नाम भी लिखा जाएगा, ताकि वे अपने काम में सुधार ला सकें। निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में निगम के राजस्व में 16-17 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि निगम में बसों की प्रतिस्पर्धा को समाप्त किया जाएगा और सभी चालकों की आंखों का परीक्षण करवाया जाएगा। निगम प्रबंधन सात लाख किलोमीटर की दूरी पूर्ण कर चुकी वातानुकूलित बसों व छह लाख की दूरी पूर्ण कर चुकी डिलक्स बसों को साधारण बसों में परिवर्तित करके उनमें साधारण किराया वसूल करेगा। प्रबंध निदेशक ओंकार शर्मा ने कहा कि करीब 16 बसें ऐसी हैं जो अपनी निर्धारित आयु पूरी कर चुकी हैं, इन्हें बदला जाएगा। निगम द्वारा निर्धारित प्रति किलोमीटर आय व तेल औसत के मापदंडों को प्राप्त करने वाले क्षेत्रों को उचित अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews