सुस्त होटल मालिकों पर शिकंजा

चिंतपूर्णी — धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल नहीं करने वाले होटल व्यवसायियों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन ने थाना चिंतपूर्णी को ऐसे होटलों को शीघ्र लिस्ट बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। मामले की पुष्टि एडीसी ऊना दर्शन कालिया ने की है। उन्होंने बताया कि जिन होटल प्रबंधकों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए हैं, प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में 150 के करीब होटल, लॉज, धर्मशालाएं और सराय हैं, जिनमें पड़ोसी राज्यों से यहां श्रद्धालु आ कर ठहरते हैं। बीते कुछ वर्षों मंे धार्मिक नगरी में कुछ असामाजिक तत्त्वों ने कई संगीन अपराधों को अंजाम देकर धार्मिक नगरी को कलंकित किया है। पिछले कुछ वर्षों में होटलों, प्राइवेट लॉज, सरायांे में मर्डर जैसे अपराधों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के हत्थे से निकल जाते रहे हैं। इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी होटल, सराय, प्रबंधकों को 2010 में पुलिस अधीक्षक ऊना द्वारा होटलों की रिसेप्शन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से क्षेत्र के सभी प्रबंधकों को पत्र के माध्यम से आदेश जारी हुए थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के लगभग 80 प्रतिशत होटल, सराआंे व धर्मशालाओं में प्रबंधकों द्वारा तो अपने यहां कैमरे इंस्टाल कर लिए गए हैं, परंतु अभी भी कई ऐसे होटल है जहां पर कैमरे नहीं लगवाए गए हैं। आदेशों की अवहेलना करने वाले प्रबंधकों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसने का मन बनाया है। एडीसी ऊना दर्शन कालिया ने बताया कि स्थानीय पुलिस को इस बारे एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। नियमांे की अवहेलना करने वाले होटल प्रबंधकांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, धार्मिक स्थल में सीसीटीवी कैमरे न लगाने वालों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews