पक्की नौकरी न मिलने से अनुबंध कर्मी निराश

मंडी — प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पेश किए बजट को युवा और किसान हितैषी बताया है। दूसरी ओर अनुबंध कर्मियों पर पंजाब की तर्ज पर नियमितीकरण का फैसला न लेने से हजारों कर्मियों में निराशा भरा माहौल है। यह शब्द हिमाचल सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन सैणी और महासचिव कुशल मेहता ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करने के उपरांत खाली पदों पर अनुबंध आधार पर कार्यरत हजारों अनुबंध कर्मियों के पंजाब तर्ज पर नियमितीकरण के लिए जारी प्रक्रिया को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए, ताकि प्रदेश में कार्यरत हजारों अनुबंध कर्मियों को राहत मिल सके। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मियों और प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों, जो भर्ती और पदोन्नति नियमों को पूरा कर चुके हैं, उन्हें नियमित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। संघ ने मांग की है कि सभी अनुबंध कर्मियों को वरिष्ठता नियुक्ति की तारीख से प्रदान की जाए और अनुबंध कर्मियों के लिए ऐसी पालिसी तैयार करने की भी मांग की है, जिससे उन्हें सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया हो सकें।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews