बिलासपुर —बिलासपुर की बंदलाधार में प्रस्तावित देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बजट सत्र के दौरान इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को बजट में डाल दिया है। यह खुलासा सदर बिलासपुर हलके के विधायक बंबर ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मद 106 में हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज को भी बजट में डाल दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए कवायद चलेगी। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर को देश के पहले हाइइ्रो इंजीनियरिंग कालेज की सौगात मिली है, लेकिन पिछले कई सालों से यह प्रोजेक्ट सियासत का शिकार होकर रह गया है। इसके चलते प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर चल रही कवायद भी लटक गई। हालांकि इस प्रोजेक्ट के लिए बंदलाधार पर जमीन का चयन होने के बाद आगामी प्रोसेस शुरू हो गया था, लेकिन शिलान्यास को लेकर लंबे समय तक जद्दोजहद चलती रही। शिलान्यास न हो पाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका और यह महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लटक गया। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीरता दिखाई है। सदर हलके के विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष इस मसले को उठाया और जल्द बजट का प्रावधान कर शिलान्यास करवाए जाने का आग्रह किया था। बजट सेशन में मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट को बजट में डालकर इसके निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। अब जल्द ही इसका शिलान्यास होने की प्रबल संभावना है। इस कालेज के बन जाने से छात्रों को इंजीनियरिंग के लिए बाहरी राज्यों का रूख नहीं करना पड़ेगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%-4/
Post a Comment