59 नकलची चढ़े हत्थे

धर्मशाला — प्रदेश में जमा दो के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 59 नकल के मामले पकड़े गए हैं। इनमें जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 32 नकल के मामले पकड़े गए हैं। इसके साथ ही हमीरपुर में आठ, चंबा में सात, सोलन में आठ, शिमला में दो, सिरमौर व मंडी में एक-एक नकल का मामला पकड़ा गया है। सचिव शिक्षा बोर्ड राखिल काहलों ने बताया कि बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जमा दो के अर्थशास्त्र की परीक्षा में प्रदेश भर में 59 नकलचियों को उड़नदस्तों ने पकड़ा है। उनका कहना है कि वीडियो ग्राफी से नकल के मामलों में कमी आई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/59-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews