सुजानपुर — यहां के वार्ड नंबर-एक की शिखा भटनागर ने कम्प्यूटर की ओ-लेवल परीक्षा, 2012 में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए उसे राष्ट्रीय स्तर पर टापर अवार्ड के लिए चुना गया है। पांच अगस्त, 1985 को माता पूनम व पिता योगिंद्र भटनागर के घर जन्मी शिखा ने अपनी प्राथमिक व उच्च शिक्षा कन्या उच्च पाठशाला सुजानपुर से, जमा दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर से, बीएससी एनएससीएम डिग्री कालेज हमीरपुर से, बीएड हमीरपुर कालेज आफ एजुकेशन हमीरपुर से, एमएससी बायोटेक्नोलाजी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से प्राप्त की। इसके बाद वर्ष, 2012 में बीसीएम कम्प्यूटर एजुकेशन सुजानपुर से ओ-लेवल की परीक्षा दी, जिसमें शिखा ने देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया। इसकी इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल पांच अप्रैल, 2013 को नई दिल्ली में उसे राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित करेंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87/
Post a Comment