नहीं आ रहे बाज, शहर में प्रतिबंधित साइटस पर फैंका जा रहा मलबा, डंपिंग से वन विभाग की डीपीएफ लैंड में नियमों को ठेंगा, पेनल्टी भी बेअसर, फोटो सहित

नहीं आ रहे बाज, शहर में प्रतिबंधित साइटस पर फैंका जा रहा मलबा, डंपिंग से वन विभाग की डीपीएफ लैंड में नियमों को ठेंगा, पेनल्टी भी बेअसर, फोटो सहित भास्कर न्यूज.हमीरपुर शहर के आसपास के इलाकों में भवनों का वेस्ट मैटीरियल और किसी भी तरह का मलबा फेंकने पर प्रतिबंध है लेकिन लोग यहां मलबा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, वहीं शहर की सुंदरता और साफ-सफाई को भी ग्रहण लग रहा है। कहां-कहां प्रतिबंध शहर के आसपास होटल हमीर, ट्राला यूनियन, हथली खड्ड, अणु, हीरानगर, पक्का भरो इलाके में किसी भी तरह का भवनों का वेस्ट मैटीरियल या अन्य वेस्ट सामग्री फेंकने पर वन विभाग और प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है। इन जगहों पर काफी तादाद में इस तरह का मलबा फेंका जाता था। लोगों के विरोध और सख्ती के बाद यहां रोक लगा दी गई। लेकिन अब दोबारा यह काम शुरू हो गया है। स्थानीय ट्राला यूनियन के पास एक दिन पहले ही मिट्टी की कई ट्रालियां फेंकी गई हैं। मिट्टी जंगल में फेंकी है। गुपचुप यह मलबा रात को फेंका गया है। डीपीएफ लैंड में नियमों को ठेंगा जिस साइट पर मलबा फेंका...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157773-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews