दलाईलामा पर आरोप लगाने के बजाय चीनी अधिकारी धर्मशाला आकर करें जांच भास्कर न्यूज. धर्मशाला। तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं के लिए दलाईलामा व केंद्रीय तिब्बती प्रशासन पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाय चीन आत्मदाह की घटनाओं के कारणों को जानने का प्रयास करे। वीरवार को तिब्बत निर्वासित सरकार की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सूचना मंत्री मंत्री डिक्की छोयांग ने कहा कि दलाईलामा व तिब्बती केंद्रीय प्रशासन पर आत्मदाह की घटनाओं को बढ़ावा देने के आरोप निराधार हैं। इन आरोपों की जांच के लिए चीनी प्रशासनिक अधिकारी धर्मशाला दौरे पर आते हैं तो केंद्रीय तिब्बती प्रशासन उनका स्वागत करेगा। डिक्की छोयांग ने चीन की प्रमुख समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन पर लगाए गए तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं को प्रोत्साहित करने के आरोपों के जवाब में कहा कि पूर्व में तिब्बत निर्वासित संसद के दो मर्तबा सदस्य रहे लहामो कयाव द्वारा ब्लॉग पोस्ट पर भेजे गए संदेशों का केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के साथ कोई संबंध नहीं है। लहामो कयाव वर्तमान में फ्रांस में रह रहे...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62669-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62669-NOR.html
Post a Comment