फाइल नंबर-2हमीरपुर, 7 मार्च, वीरवार, 2013..तो तामीरदारों को मिलेगी नि:शुल्क ठहरने की सुविधा, सीनियर सिटीजन ने तैयार कर प्रशासन को सौंपी प्रपोजल, 2 करोड़ होंगे खर्च भास्कर न्यूज. हमीरपुर रीजनल अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क खाना परोस रही सीनियर सिटीजन काउंसिल अब तीमारदारों को नि:शुल्क ठहरने की भी सुविधा देगी। इस बारे में काउंसिल ने योजना तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है। योजना सिरे चढ़ी तो इसी माह अस्पताल परिसर के पास पुरानी सराय भवन की जगह चार मंजिला आधुनिक सुविधाओं से लैस सराय का निर्माण किया जाएगा। सारा खर्चा काउंसिल दानियों के सहयोग से उठाएगी। इस समय संस्था शहर में बालाश्रम भी चला रही है। इस समय अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए नजदीक कोई सराय सुविधा नहीं है, जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। नजदीकी पांच जिलों के मुख्य केंद्र बिंदु रीजनल अस्पताल में रोजाना ओपीडी एक हजार से ऊपर है, जबकि 5 वार्डों में करीब 200 बेड संख्या है। 4 हजार वर्ग फीट में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। 4 मंजिला भवन की प्रपोजल अस्पताल परिसर के साथ...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157775-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157775-NOR.html
Post a Comment