धर्मशाला व शिमला में विशेष महिला बसें आज से : बाली नगरोटा बगवां में 50 लाख से बनेगा जिला स्तरीय महिला भवन

धर्मशाला व शिमला में विशेष महिला बसें आज से : बालीनगरोटा बगवां में 50 लाख से बनेगा जिला स्तरीय महिला भवन भास्कर न्यूज. नगरोटा बगवां। धर्मशाला व शिमला में शनिवार से 30 किलोमीटर क्षेत्र में विशेष महिला बसें आरंभ की जाएंगी। नगरोटा बगवां में 50 लाख रुपए की लागत से जिला स्तरीय महिला भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। करवाचौथ पर्व से एक दिन पहले नगरोटा बगवां में नगरोटा बगवां वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगरोटा बगवां के गांधी ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव-2013 में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए की। बाली ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार और सोनिया गांधी की सोच के तहत महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देकर योजनाएं लागू की जा रही हैं। जिनका महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए। वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। नारी शक्ति के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता। इस अवसर पर बाली ने सांस्कृतिक...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62673-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews