भास्कर न्यूज. बद्दी बद्दी स्थित एक खाद्य पदार्थ बनाने वाले एक उद्योग में बिना नोटिस दिए ठेकेदार के 250 कामगारों को निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। गुस्साए कर्मियों ने कंपनी गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की और अपनी नौकरी बहाल करने की गुहार लगाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब उक्त कंपनी के कर्मचारी ड्यूटी पर गए तो उनका गेट बंद कर दिया गया। कंपनी प्रबंधकों ने ठेकेदार को साफ फरमा दिया कि हमने आपका ठेका समाप्त कर दिया है और आपकी जरूरत नहीं है। इसलिए आज से आपकी लेबर काम पर नहीं आएगी। इसके बाद भड़के हुए मजदूरों ने कंपनी गेट के बाहर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ठेकेदार जोध सिंह ने बताया कि मैं इस उद्योग में कई सालों से काम रहा हूं और सभी निर्धारित नियमों का पालन करता हूं, लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी ने बिना नोटिस दिए मजदूरों को काम से निकाल दिया और सभी मजदूर सड़कों पर आ गए हैं। जिनको रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर श्रम अधिकारी बद्दी मनीष करोल ने बताया कि विभाग को इस मामले में शिकायत मिली है और कार्यवाही की जा रही...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77419-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77419-NOR.html
Post a Comment