सिलाई अध्यापिकाओं ने मांगी वोकेशनल टीचर्स पदों पर नियुक्ति भास्कर न्यूज. धर्मशाला। प्रदेश की सिलाई अध्यापिकाओं ने प्रदेश सरकार से इस वर्ग को वोकेशनल टीचर पदों पर तैनात करने की मांग की है। सिलाई अध्यापिका संघ की प्रदेशाध्यक्ष नीलम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 72 स्कूलों में की जा रही वोकेशनल टीचर्स की नियुक्तियों का संघ स्वागत करता है। सरकार सिलाई अध्यापिकाओं के 16 वर्ष के अनुभव को देखते हुए उन्हें वोकेशनल टीचर पदों पर तैनात करे। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996-97 में सिलाई अध्यापिकाओं की नियुक्तियां तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी, लेकिन तब से लेकर अब तक इस वर्ग के लिए ठोस नीति नहीं बनाई गई है। उन्होंने सरकार से इस वर्ग के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए नीति निर्धारित कर सिलाई अध्यापिकाओं को नियमित करने की मांग की है।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62677-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62677-NOR.html
Post a Comment