नाले में तैरता मिला निजी चैनल के कैमरामैन का शव 24 नवंबर से लापता था रवि निधानपुडी

नाले में तैरता मिला निजी चैनल के कैमरामैन का शव 24 नवंबर से लापता था रवि निधानपुडी भास्कर न्यूज. धर्मशाला। मैक्लोडगंज से 24 नवंबर 2012 से लापता निजी न्यूज चैनल ((एनडीटीवी)) के कैमरामैन 27 वर्षीय रवि निधानपुडी का शव शुक्रवार को त्रियूंड के पीछे समीप नाले के पानी में तैरता हुआ मिला। वीरवार देर सायं त्रियूंड से लौट रहे ट्रैकिंग दल के युवकों ने मैक्लोडगंज पुलिस को नाले में शव पड़ा होने की सूचना दी। जिस पर शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने ट्रैकर्स के साथ त्रियूंड की ओर रुख किया। त्रियूंड के पीछे बहते नाले से रवि का शव पानी में तैरते हुए बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रवि 23 नवंबर 2012 को दिल्ली से मैक्लोडगंज भ्रमण पर आया था। 24 नवंबर को रवि ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी तथा उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया था। 24 नवंबर को ही रवि ने धर्मकोट से अपने दोस्तों को फोन पर सूचित किया था वह ट्रैकिंग के लिए त्रियूंड जा रहा है, लेकिन इसके बाद रवि का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था तथा उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। नोयडा के बी-401 रेजेंट शिपरसन...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62678-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews