ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : जगजीवन पाल

ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : जगजीवन पाल भास्कर न्यूज. पालमपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को फरेढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सुलह के विधायक जगजीवन पाल ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बनती है कि सरकार की योजनाओं को भी लाभार्थी महिलाओं तक पहुंचाएं। महिलाओं को समाज में समान दर्जा मिले इस के लिए सरकार और कई योजनाएं शुरू करने जा रही है। पाल ने कहा कि महिलाएं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में भी आगे आएं। इस मौके पर विधायक पाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62679-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews