व्यापारियों की समस्याएं सुनी, फोटो समाचार, पी1:जेपीजी

व्यापारियों की समस्याएं सुनी, फोटो समाचार, पी1:जेपीजी भास्कर न्यूज. सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर स्थानीय श्रीकृष्ण धर्मशाला में व्यापार मंडल के साथ बैठक की। जिसमें अब व्यापारियों की समस्याएं पूछी तथा उन्हें प्राथमिकता के साथ-साथ हल करने का आश्वासन दिया। राणा ने इस अवसर पर कहा कि सुजानपुर के विकास को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को प्रदेश सरकार के माध्यम से एक प्रपोजल भेजा है, जिसके लिए हिमुडा में धन का प्रावधान किया जाएगा। व्यापारी शशिराज महाजन ने इस अवसर पर विधायक से सुजानपुर में पूर्णकालिक एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि नगर की सड़कों को 20 मार्च तक ठीक करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर रमन भटनागर, जीवन, विकास महाजन, रविंद्र डोगरा, शिव सहित कई व्यापारी मौजूद थे।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157776-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews