शिलाई-पांवटा-कफोटा में 13 धरे


नाहन — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित जमा दो की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। सोमवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का पर्चा था। पहले ही पर्चे के दिन जिला सिरमौर में आठ नकल के केस बनाए गए। जानकारी के मुताबिक जमा दो की अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में तहसीलदार शिलाई एएम ठाकुर की टीम ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में दो छात्रों को नकल करते हुए धरा। उनके साथ शिक्षक मोहन लाल शर्मा व मुंशी राम वर्मा भी उड़नदस्ते में शामिल थे। उधर, पांवटा साहिब में स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्ते ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अंग्रेजी विषय में तीन छात्रोंं को नकल करते हुए पकड़ा, जिनके केस बनाकर बोर्ड को भेज दिए हैं। उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू परीक्षा समन्वयक बलबीर जम्वाल ने बताया कि पहले ही दिन अंग्रेजी विषय के प्रातःकालीन सत्र में तीन केस नकल के पकड़े गए हैं और बोर्ड को भेज दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की सूचना अधिकारी अंजु पाठक ने बताया कि अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा में जिला सिरमौर में नकल के आठ मामले सामने आए हैं। इसी तरह राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में छह तथा जामना स्कूल में नकल करने पर दो छात्रों को दबोचा गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-13-%e0%a4%a7%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews