पांवटा साहिब — अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन स्थल श्रीरेणुकाजी को जोड़ने वाले संपर्क सड़क मार्गों की खराब दशा से जहां पर्यटक यहां से मुख मोड़ रहे हैं, वहीं श्रद्धालु हिचकोले वाला सफर करने को विवश हैं। जिला के इस प्रमुख श्रेणी में शुमार धार्मिक पर्यटक स्थल के लिए हालांकि मुख्य सड़क नाहन से जाती है, परंतु जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र के लिए सतौन से श्रीरेणुकाजी मार्ग तथा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा यमुनानगर के श्रद्धालुओं के लिए धौलाकुआं-बायला-श्रीरेणुकाजी संपर्क सड़क मार्ग सुलभ तथा छोटा पड़ता है, परंतु नाहन से रेणुकाजी जाने वाली सड़क को छोड़ दें तो अन्य दोनों प्रमुख संपर्क मार्गों की हालत इतनी खराब है कि यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचते-पहुंचते हालत पतली हो जाती है। करीब छह वर्ष पूर्व उक्त सड़क की हालत सुधारने के करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के टेंडर हुए थे, परंतु ठेकेदार कार्य छोड़कर फरार हो गया तथा मामला अभी भी ठंडे बस्ते में है। ऐसे में लोनिवि की कार्यप्रणाली भी उजागर होती है। जिला के प्रबुद्ध वर्ग की मानें तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्वयं भी ऐसे सड़क मार्गों की हालत सुधारने की पहल करनी चाहिए, ताकि बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के बीच प्रदेश को शर्मिंदा न होना पड़े। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग 12वां वृत्त सिरमौर अनिल शर्मा ने बताया कि धौलाकुआं-बायला-श्रीरेणुकाजी सड़क को विभाग स्वयं ही दुरुस्त करेगा तथा जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। सतौन-श्रीरेणुकाजी संपर्क मार्ग के बारे में उन्होंने बताया कि डैम प्रोजेक्ट के माध्यम से उक्त सड़क को डबल लेन करने की योजना सिरे चढ़ाई जा रही है। उम्मीद है कि यह जल्द ही दुरुस्त हो जाएंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a3%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b2/
Post a Comment