नगर पंचायत में स्टाफ का टोटा, विकास कार्य प्रभावित

नगर पंचायत में स्टाफ का टोटा, विकास कार्य प्रभावित भास्कर न्यूज। गगरेट स्थानीय नगर पंचायत में स्टाफ की कमी से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसमें सचिव से लेकर पीयून तक के पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन इन्हें भरने की कोई सुध नहीं ले रहा है। विभागीय जानकारी के मुतबिक नगर पंचायत में एक सचिव, चार लिपिक, जेई, सेंनटरी इंस्पेक्टर, वर्क इंस्पेक्टर, चौकीदार और पीयून का एक-एक और सफाई कर्मियों के आठ पद सृजित हैं। लेकिन मौजूदा समय में यहां सचिव समेत दो क्लर्क, एक चपरासी, एक चौकीदार, एक वर्क इंस्पेक्टर व आठ सफाई कर्मचारियों के पद खाली पड़े हुए हैं। आलम यह है कि स्टाफ के अभाव में यहां कार्यरत कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यहां दो लिपिक चार लिपिकों का कार्य देख रही हैं। जबकि जेई को क्लर्क और वर्क इंस्पेक्टर का काम भी देखना पड़ रहा है। नगर निकायों को संबंधित महकमे के अपनी आय के स्रोत पैदा करने के साथ आय बढ़ाने के आदेश हैं। लेकिन स्टाफ के अभाव में नगर पंचायत जैसे-तैसे काम निपटाने के बारे में सोचे या फिर आय के साधन बढ़ाने पर विचार करे। नगर पंचायत द्वारा लाखों...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157655-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews