गृह रक्षकों की देखरेख में बने आधार कार्ड

प्रतिनिधि, सलूणी : विकास खंड की दुर्गम आयल पंचायत में शुक्रवार को शांतिपूर्वक ढंग से आधार कार्ड बनाए गए। वीरवार को वार्ड पंच के पति और आधार कार्ड बनाने वाली टीम के बीच हाथापाई की सूचना मिलने पर पुलिस ने महज दो गृहरक्षक भेज कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दायित्वों से इतिश्री कर ली। हालांकि गृहरक्षकों की देखरेख में शुक्रवार को टीम समाचार लिखे जाने तक करीब 300 आधार कार्ड बना चुकी थी। गौरतलब है कि वीरवार को टीम और वार्ड पंच के पति में इस विषय पर बहस हाथापाई तक पहुंची थी कि पंचायत प्रधान के इशारे



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10158171.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews