हरिजन बस्ती के लोग पिछले 10 दिनों से प्यासे

हरिजन बस्ती के लोग पिछले 10 दिनों से प्यासे भास्कर न्यूज. बड़ा बड़ा पंचायत की हरिजन बस्ती मलोढ़ी के लोग 10 दिन से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। सुरती राम, दलीप चंद, किशन कुमार, फिल्लू राम, हेमराज, बलवीर सिंह ने बताया कि अपनी पेयजल समस्या के बारे में पिछले 10 दिनों से आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद विभाग के कर्मचारियों ने उनकी इस समस्या को हल करने की जहमत नहीं उठाई है। उक्त गांव के लोगों ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या को अतिशीघ्र हल नहीं किया तो वह न केवल गगाल स्थित कार्यालय में विभाग के समक्ष मटका फोड़ आंदोलन को अंजाम देंगे बल्कि विभाग के खिलाफ आंदोलन करने पर भी बाध्य हो जाएंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। लोगों ने आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स एवं विधायक विजय अग्निहोत्री से भी शीघ्र इस समस्या को हल करने की मांग की है। जेई रविंद्र कुमार का कहना है कि समस्या आज ही उनके ध्यान में आई है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157781-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews