कश्मीर सिंह के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा

कश्मीर सिंह के परिजनों को नहीं मिला मुआवजा भास्कर न्यूज. बड़सर अंबेड़ी गांव के कश्मीर सिंह की कंरट लगने से बीते दिनों मौत हो गई थी। लेकिन अभी तक उसके परिवार को न तो कोई मुआवजा मिला है और न ही परिवार को सांत्वना देने के लिए विभाग का कोई अधिकारी उनके घर गया है। जिसे लेकर गांव के लोगों में भी रोष है। मृतक की प-!-ी कमलेश कुमारी, पंचायत प्रधान अजीत सिंह, उपप्रधान कुलदीप सिंह, ग्राम सुधार सभा प्रधान जोगिंद्र सिंह, विनोद कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार का कहना है कि मकान के साथ गुजरती लाइन को बदलने के लिए बोर्ड के डिवीजन कार्यालय के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन इसके प्रति अधिकारियों ने कोई परवाह नहीं की। सोमवार का टिप्पर पंचायत के वार्ड पंच कश्मीर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी। कश्मीर सिंह कमरे की छत पर पाइप रख रहा था। इसी दौरान वह मकान के साथ लगती ११ केवी लाइन के संपर्क में आ गए। उसे बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण प्रशासन तथा विद्युत बोर्ड के रवैए से खफा हैं। कश्मीर सिंह की मौत के बाद गरीब महिला को परिवार का पालन...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157785-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews