धर्मशाला में गरजा गोरिल्ला संगठन


धर्मशाला — जिला मुख्यालय धर्मशाला में मंगलवार को एसएसबी प्रशिक्षित गोरिल्ला संगठन ने राज्य स्तरीय रैली का आयोजन कर अपनी मांगों को रखा। संगठन ने उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासू के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री से प्रशिक्षित गोरिल्ला संगठन के हक में पारित प्रस्ताव को मंजूरी व स्थायी नियुक्ति दिलवाने को लेकर ज्ञापन भेजा है। संगठन के अध्यक्ष एमआर भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल गोरिल्ला संगठन ने वर्ष 1962 से लेकर वर्ष 2000 तक देश की सुरक्षा, संस्कृति व भाईचारे की भावना को बरकरार रखने के लिए अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में एसएसबी में जितने भी ट्रेनिंग सेंटर थे, उनमें गोरिल्लाओं को प्रशिक्षण देना बंद कर दिया था। संगठन द्वारा सरकार से मांग की गई है कि जो गोरिल्ला 45 वर्ष से कम आयु के हैं, उनको सस्त्र बल, अर्द्धसैनिक बल व एसएसबी में स्थायी नियुक्ति प्रदान करें। इसके अलावा इस आयु से ऊपर वाले गोरिल्लाआें को मणिपुर की तर्ज पर भर्ती में छूट दी जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews