एमसीआई ने तेज कीं टांडा की धड़कनें


टीएमसी — टांडा मेडिकल कालेज की इंस्पेक्शन के लिए पहुंच रहे एमसीआई के दल ने एक बार फिर टीएमसी प्रशासन की धुकधुकी बढ़ा दी है। इसे लेकर प्रशासन जहां अस्पताल के विभिन्न विभागों का रिकार्ड आकड़ों सहित जुटाने में लग गया है, वहीं अस्पताल में रिक्त चल रहे पदों को भरने की कवायद में भी विभाग अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क साध रहा है। मार्च माह के दूसरे सप्ताह में पहुंचने वाला एमसीआई दल जहां टांडा मेडिकल कालेज की हर सुख-सुविधा का जायजा लेगा, वहीं विशेष तौर पर अस्पताल में क्या व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है और इससे लोगों और प्रशिक्षु डाक्टरों को कितना फायदा मिल रहा है, इसका भी आकलन करेगा। जानकारी के मुताबिक इस दौरान मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के दल के अधिकारी अपनी एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे, जिस पर टीएमसी का भविष्य तय किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अपनी तरफ से टीएमसी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं एमसीआई के दल के निरीक्षण के बाद पेश की जाने वाली रिपोर्टाें के आधार पर ही टांडा की कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं को सरकार से हरी झंडी मिल सकती है। ऐसे में टीएमसी प्रशासन किसी भी कीमत पर इस स्वास्थ्य संस्थान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहता है और एमसीआई के नियमों पर खरा उतरने की कोशिशों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां नवंबर माह से ही शुरू कर दी थीं, अस्पताल में चल रहे कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की कवायद को लेकर प्रशासन ने हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में भी यह बात लाई है। ऐसे में प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही टांडा में कर्मचारियों की नियुक्ति सरकार नए सिरे से करेगी। एमसीआई की टीम को अगर कोई कमी मिलेगी तो टांडा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सीटों का कोटा भी घट सकता है। लिहाजा एमसीआई की इंस्पेक्शन को लेकर टांडा प्रशासन की धुकधुकी बढ़ गई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews