नालागढ़ — केंद्रीय टे्रड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को हड़ताल के चलते बीएसएनएल, बैंक, एलआईसी आदि के बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग बैंक, बीएसएनएल, एलआईसी आदि विभागों में अपने काम करवाने तो आए, लेकिन हड़ताल के चलते इन पर ताले जड़े होने से लोगों को बैंक, बीएसएनएल, एलआईसी आदि सुविधाओं से महरूम होना पड़ा है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय टे्रड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के नालागढ़ में भी बैंक, एलआईसी, बीएसएनएल आदि सेवाएं प्रभावित हुई और इन विभागों के कर्मचारियों ने भी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्ण समर्थन किया। इन विभागों के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल का समर्थन करने से यहां अपने कामों से आए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करने को बाध्य होना पड़ा। उपमंडल के प्लासीकलां से आए अजायब सिंह व कालीबाड़ी से आए शीतल सिंह ने कहा कि वह बैंक में अपने निजी काम से आए थे, लेकिन बैंक बंद पाए गए तो उन्हें बिना कार्य करवाए ही वापस लौटना पड़ा। रतवाड़ी से आए शिक्षक शिवसरण ने कहा कि वह कोठी प्राइमरी स्कूल में कार्यरत है और स्कूल से संबंधित कार्यों के लिए वह बैंक आए थे, लेकिन बैंक बंद पाया, जिससे उनका कार्य अधर में लटक गया। सिद्धार्था उद्योग में कार्यरत शगुन देव सिंह व निरंजन कुमार ने कहा कि बिहार में उनके घर निर्माण का काम चला हुआ है और वह पैसे भेजने के लिए बैंक आए थे, लेकिन बैंक बंद होने से वह पैसे नहीं भिजवा सके, जबकि घर को पैसे भेजने बहुत जरूरी थे। कुल मिलाकर राष्ट्रीय व्यापी इस हड़ताल के पहले ही दिन लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहेगी, जिससे लोगों की समस्याओं में और इजाफा होने की संभावनाएं है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%b2/
Post a Comment