अनुबंध कर्मियों ने मांगी पक्की नौकरी

धर्मशाला—स्वास्थ्य अनुबंधित समिति कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार से समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई है। संघ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि अनुबंध समितियों के तहत लगभग 800 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से कुछ कर्मचारी लगभग 10 से 15 सालों से कार्यरत हैं। बावजूद इसके आज तक इनके नियमितीकरण के लिए कोई स्थायी नीति नहीं बनाई गई है। संघ के प्रेस सचिव राजकुमार महाजन ने बताया कि इन समितियों में कर्मचारी कम्प्यूटर आपरेटर, लैब तकनीशियन, अकाउंटेंट, एसटीएस, सुपरवाइजर पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश सरकार के समक्ष भी अपनी मांगों को पहले भी रखा जा चुका है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews