शिमला — योगगुरु रामदेव 27 फरवरी को साधुपुल पहुंच रहे हैं। इसकी पुष्टि पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के प्रदेश प्रमुख एलडीसी शर्मा ने की है। उन्होंने कहा है कि योगगुरु का कार्यक्रम पहले से तय है। उस दिन शांतिप्रिय तरीके से सभी कार्यक्रम निपटाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि अभी तक उन्हें सरकार द्वारा लीज रद्द किए जाने की कोई भी लिखित सूचना नहीं मिली है। अलबत्ता मीडिया से जरूर इसकी जानकारी मिली है। उधर, राज्य सरकार के मुख्य सचिव एस रॉय ने स्पष्ट किया है कि योगगुरु के आगमन पर किसी भी तरह का प्रतिबंध सरकार की तरफ से नहीं लगाया गया है। इस तरह का जो प्रचार किया जा रहा है, वह मनगढ़ंत, तथ्यहीन व भ्रामक है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बाबा रामदेव के आने पर प्रतिबंध क संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। रामदेव के समर्थक व भारत स्वाभिमान के सदस्यों ने इस फैसले को पलटने की गुहार जरूर सरकार से लगाई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa/
Post a Comment